Site icon Oyspa Blog

जातिगत जनगणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

केंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए हैं। मोदी सरकार आगामी मूल जनगणना के साथ जाति जनगणना कराने जा रही है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकी दी।

इसके अलावा सरकार ने असम और मेघालय के बीच नए हाईवे के निर्माण को मंजूरी दी है। यह हाईवे सिल्चर से शिलॉन्ग तक बनेगा। इसका निर्माण नॉर्थ ईस्ट कॉरिडोर के तहत किया जा रहा है। गन्ने के एफआरपी को बढ़ाने का एलान किया गया है। गन्ने की नई एफआरपी 355 रुपए प्रति कुंटल की गई है। 

मेघालय के मावलिंगखुंग से असम के पंचग्राम तक हाई-स्पीड कॉरिडोर

कैबिनेट ने मंजूरी दी
ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर (NH-6) के निर्माण को मंजूरी दी गई है, जिसकी कुल लंबाई 166.80 किलोमीटर होगी। यह मार्ग मेघालय में शिलॉन्ग के पास मावलिंगखुंग से शुरू होकर असम में सिलचर के पास पंचग्राम तक जाएगा।

परियोजना की कुल लंबाई – 166.80 किमी

परियोजना की कुल लागत – ₹22,864 करोड़
 परियोजना का समन्वय इन प्रमुख परिवहन मार्गों से होगा:
NH-27, NH-106, NH-206, NH-37

इससे गुवाहाटी, शिलॉन्ग, सिलचर, डिएंगपासोह, उम्मुलोंग, फ्रामेर, ख्लिएरियात, रताचेरा, उमकियांग, कलैन जैसे शहरों और कस्बों से निर्बाध संपर्क सुनिश्चित होगा।

Exit mobile version