Site icon Oyspa Blog

MP|विधायक ने कलेक्टर पर लयाया रेत की अवैध खदानों में 50 फीसदी हिस्सेदारी का आरोप

सीधी विधायक ने कलेक्टर पर जिले में अवैध खदानें चलाने और 50 फीसदी के हिस्सेदारी का आरोप लगाया है. विधानसभा में किये गए सवाल के बाद खनिज मंत्री से एसआइटी गठित कर जांच करने की भी मांग की है. सरकार बदलने के बाद पहली मर्तबा विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कलेक्टर पर सीधा आरोप लगाया है.

विधानसभा में सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में कलेक्टर के नियंत्रण में अवैध खदानें चल रही हैं. कलेक्टर स्वयं उसमें 50 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं. जितनी अवैध खदानें चल रही हैं जितनी लीज़ है एक भी लीज वैध ढंग से नहीं दी गयी है. लीज की भूमि का कहीं सीमांकन नहीं किया गया है. लीज देने के बाद जहां से मन हो वहां से रेत निकालो कोई मनाही नहीं है.

गिट्टी की लीज दी गई जहाँ इतनी खुदाई कर दी गई है कि पांच पांच सौ फीट के गड्ढे हो गए हैं. ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं है अगल बगल की बस्तियां ब्लास्टिंग से प्रभावित हो रही हैं पर कोई रोक टोक नहीं है.

Exit mobile version