Site icon Oyspa Blog

अप्रैल-मई में शादी , बिना परमिशन किया ऐसा तो चुकानी होगी बड़ी कीमत

लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान चुनाव आयोग ने कई नए नियमों को भी जारी किया है। शादियों का सीजन होने के बावजूद भी इस बार ढोल-ताशे की आवाजें कम सुनाई देने वाली हैं।

आचार संहिता लागू होने के बाद अब बैंड-बाजे के लिए एसडीएम से परमिशन लेना पड़ेगी। बिना परमिशन के बैंड-बाजा बजाने पर उसे जब्त किया जाएगा। डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसका उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आचार संहिता लागू होने के साथ शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। सभी शस्त्रधारियों को अपने हथियार संबंधित थाने में जमा करवाना अनिवार्य होगा।

Exit mobile version