Site icon Oyspa Blog

हरियाणा: खट्टर ने गरीबों के लिए शुरू की ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’, हर साल मिलेंगे इतने रुपये

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Haryana Assembly Elections 2019) से पहले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक नई और बड़ी योजना की शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ (Mukhyamantri Parivar Samriddhi Yojana) की शुरुआत की जिसके तहत उन लोगों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है।

‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ की शुरुआत मुख्यमंत्री ने पंचकूला में एक कार्यक्रम में की। इस योजना का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को लाभ पहुंचाना है। इस योजना की शुरुआत हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election) से ठीक पहले हुई है। बता दें राज्य में अक्टूबर में चुनाव होने वाले हैं।

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि इस योजना के तहत सालाना 1.80 लाख रुपये से कम आय और दो हेक्टेयर जमीन रखने वाले परिवार को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता हर साल दी जाएगी।

Exit mobile version