Site icon Oyspa Blog

महाराष्ट्र: बस में महिला से कथित बलात्कार के अभियुक्त की पुलिस को अब भी तलाश

महाराष्ट्र में पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर एक युवती के साथ बस में कथित बलात्कार के अभियुक्त को अब तक गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है.

स्वारगेट पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और बताया है कि अभियुक्त की तलाश जारी है.

Maharashtra Police still searching for the accused of allegedly raping a woman in a bus

हालांकि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त की पहचान कर ली गई है.

इस बीच, महाराष्ट्र में कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सपकाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करते हुए कहा उनकी नाकामी की वजह से राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है.

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘’महाराष्ट्र में लगातार महिलाओं के शोषण की ख़बरें आ रही हैं. देवेंद्र फडणवीस ने जबसे गृह मंत्रालय का काम संभाला है तब से से कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. हम सबके इसके पीड़ित हैं. इस मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’’

Exit mobile version