An Indian artist gives the final touches to a statue of the Hindu goddess Durga ahead of the forthcoming Dushhera-Vijaya Dashami festival at a workshop in Hyderabad on October 9, 2015. Durga Puja, the annual Hindu festival that involves worship of the goddess Durga who symbolizes power and the triumph of good over evil in hindu mythology, culminates in the immersion of idols in water bodies. AFP PHOTO /NOAH SEELAM

News

MP; दुर्गा उत्सव के लिए गाइडलाइन जारी, आठ नियमों का करना होगा पालन, नियम तोड़ने पर होगी सजा

By Swayam Dubey

September 18, 2020

मध्य प्रदेश में नवरात्र पर देवी पंडाल सज सकेंगे। गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन के अनुसार सभी कलेक्टर को आयोजन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें प्रतिमाओं की ऊंचाई से लेकर पंडाल तक का आकार तय कर दिया गया है। आयोजन संचालकों के साथ छोटे स्तर पर इलाके में लगने वाली झांकियों पर 8 नियम लागू रहेंगे। इसका पालन कराना जहां प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी, वहीं नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना और सजा का प्रावधान भी किया गया है।

यह नियम जारी किए गए