Site icon Oyspa Blog

मध्य प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की हालत नाजुक, कमलनाथ सिंह ने बेहतर स्वास्थ्य की कामना की

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल गौर की हालत नाजुक बनी हुई है. 89 साल के बाबूलाल गौर को बुधवार शाम फेफड़ों में इन्फेक्शन की शिकायत के चलते भोपाल के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से वह आईसीयू में हैं. गुरुवार को भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

बता दें कि बाबूलाल गौर की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद कई पार्टी नेता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह ने बुधवार को ट्वीट करके बाबूलाल गौर के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी बाबूलाल गौर की तबीयत खराब हो गई थी. वह गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज कराने के बाद जुलाई को ही भोपाल लौटे थे. बुधवार शाम को एक बार फिर उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Exit mobile version