Site icon Oyspa Blog

कुंभ 2019: 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाकर रेलवे ने बनाया रिकार्ड

मौनी अमावस्या के अवसर जहां एक ओर प्रयागराज विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन गया तो वहीं रेलवे ने भी महज 48 घंटे में 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाकर एक रिकार्ड बना लिया। अमावस्या के दिन चार फरवरी की रात 12 बजे तक 121 स्पेशल ट्रेनों का आवागमन हुआ तो वहीं पांच फरवरी को भी 103 ट्रेनें रात आठ बजे संचालित की जा चुकी थी।

इस तरह से महज दो दिन में ही शहर से 224 स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे ने किया। इस दौरान रोडवेज की ओर से भी 6000 से ज्यादा बसें विभिन्न रूटों पर संचालित की गई। इन दो दिनों में लाखों यात्रियों ने ट्रेनों और बसों के माध्यम से अपने गंतव्य का सफर पूरा किया।

अब तक हुए तमाम कुंभ में पहला मौका था कि जब रेलवे ने पूर्व में ही अपनी तकरीबन 50 फीसदी स्पेशल ट्रेनों को समय सारिणी के हिसाब से संचालित किया। दो दिन में कुल 104 ट्रेनें पूर्व में घोषित समय सारिणी के हिसाब से चलाई गई। बाकी ट्रेनों का संचालन भीड़ के हिसाब से किया गया। इस दौरान सर्वाधिक 137 ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित की गई।

Exit mobile version