Site icon Oyspa Blog

कुलदीप सेंगर के छोटे भाई की मौत, रेप विक्टिम के एक्सीडेंट केस में नाम था

उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी हैं कुलदीप सेंगर. इनके छोटे भाई मनोज सेंगर की हार्ट-अटैक से मौत हो गई. इनकी खबर इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि यह रायबरेली में हुए पीड़िता के एक्सीडेंट की घटना में नामजद थे. पीड़िता के चाचा ने इस एक्सीडेंट को साजिश बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. और 10 नामजद लोगों में मनोज सेंगर का भी नाम शामिल था.

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज की तबियत खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. और फिर दिल्ली लाया गया था. जहां उनकी मौत हो गई.

खबर ऐसी भी थी कि मनोज सेंगर अपने भाई बड़े भाई कुलदीप सेंगर के मुकदमों की पैरवी कर रहा था. और तो और वो खुद रावण की पूजा करता था. और उसे खुद को लंकेश कहलाना पसंद था.

भाई की मौत के बाद जेल में बंद कुलदीप और उनके भाई अतुल सेंगर को 72 घंटे की पैरोल दी गई है, जिससे वो भाई के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें.

मामला क्या था ?

19 साल की लड़की ने कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगाया था. लड़की का आरोप था कि 2017 में कुलदीप ने अपने घर पर रेप किया था. इसी मामले की सुनवाई दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हो रही है और आरोपी जेल में बंद हैं.

Exit mobile version