Site icon Oyspa Blog

Kharge ने कविता पढ़ PM Modi पर साधा निशाना, कहा- ‘लगता है सुलतान ख़तरे में है’

Kharge read the poem and targeted PM Modi, said- 'It seems the Sultan is in danger'

Kharge read the poem and targeted PM Modi, said- 'It seems the Sultan is in danger'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पश्चिम बंगाल के मालदा में अपने चुनावी भाषण में कहा है कि मोदी के राज में इंसानियत ख़तरे में हैं.

एक कविता पढ़ते हुए खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके शासन पर तंज़ किया है.

कविता पढ़ते हुए खड़गे ने कहा-

न कोई राज ख़तरे में,

न हिंदुस्तान ख़तरे में,

हमको तो लगता है कि सुलतान ख़तरे में है,

न कोई धर्म ख़तरे में,

न कोई ईमान ख़तरे में,

सियासत में पड़े हैं, सारे बेईमान ख़तरे में है!

सच पूछिए तो एक बस इंसान ख़तरे में है,

इंसानियत की पड़ गई पहचान ख़तरे में है !

इसकी वज़ह से धरती-आसमान ख़तरे में है !!

चुनावी चाल है, जो सबको आपस में लड़ाते हैं,

नहीं है राम ख़तरे में,

और ना रेहमान ख़तरे में !

मोदी जी, गारंटी पर गारंटी देते हो,

दिख रहा है …

कुर्सी का अरमान ख़तरे में है !!

पहले दो चरण का मतदान पूरा होने के बाद अब 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव होगा.

पहले दो चरण के बाद भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के नेता एक दूसरे दल पर हमले कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को कई बार ‘शहज़ादा’ कहकर संबोधित किया है. अब कांग्रेसी नेता उन्हें ‘सुलतान’ कहकर पुकार रहे हैं.

Exit mobile version