Site icon Oyspa Blog

केरल में बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन से 12 लोगों की मौत, 50 से अधिक लोग लापता

 केरल के मुन्नार में लगातार हो रही बारिश के चलते मुन्नार में एक बड़ा भूस्खलन (Landslide) हुआ है. इस हादसे में अब तक12लोगों की मौत हो गई है. चाय बागानों में काम करने वाले कई मजदूर फंस गए हैं. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक ये दुर्घटना इडुक्की जिले की है. इन इलाके से भारी बारिश के चलते संपर्क टूट गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 10 लोगों को बचाया गया है. कहा जा रहा है कि करीब 80 लोग यहां रहते हैं.

भारतीय वायु सेना से मांगी गई मदद


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राहत और बचाव के लिए NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. करीब 20 घरों को नुकसान पहुंचा है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि उन्होंने बचाव कार्यों के लिए राजमाला में हेलीकाप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए भारतीय वायु सेना से संपर्क किया है.

खराब मौसम के चलते राहत पहुंचाने में परेशानी


केरल के राजस्व मंत्री ई चंद्रशेखरन ने कहा है कि 3 लेबर कैंप में करीब 82 लोग रहते थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि भूस्खलन के समय मजदूर वहां थे या फिर नहीं. चंद्रशेखरन के मुताबिक खराब मौसम के चलते घटनास्थल पर पहुंचने में काफी दिक्कते आ रही है

लगातार हो रही है बारिश


उत्तरी केरल में बृहस्पतिवार को भारी बारिश हुई. भारी बारिश के मद्देनजर वायनाड और इडुकी जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. वहीं, चेलियार नदी उफनाने से नीलांबुर शहर में बाढ़ आ गई है.

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने बुलेटिन में कहा कि सात अगस्त को बारिश के मद्देनजर मलप्पुरम जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड सहित नौ जिलों में नौ अगस्त तक के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मलप्पुरम जिला प्रशासन ने जिले में नौ शिविर खोले हैं जबकि अकेले नीलांबुर में सात शिविर खोले गए हैं.

Exit mobile version