Site icon Oyspa Blog

मंत्रियों के नाम लगभग तय, शपथ 25 दिसंबर को 3 बजे

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल गठन को लेकर आज शाम दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलकर मुख्य मंत्री कमलनाथ ने मंत्रियों के नाम को अंतिम रूप दे दिया है।

कमलनाथ आज भी  दिल्ली में  वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं ।आज दिन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी कमलनाथ से मुलाकात की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल का शपथ विधि समारोह 25 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे भोपाल राजभवन में होगा।

बताया गया है कि कोई 20 नाम को लेकर सहमति बन गई है लेकिन सुरेश पचौरी, अजय सिंह,रामनिवास रावत  जैसे नामों पर अभी भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

कुछ नामों को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है। आज रात राहुल गांधी के साथ बैठक में मंत्रिमंडल के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इस इस बैठक में दिग्विजय सिंह और अन्य वरिष्ठठ नेताओं के भाग लेने कीी संभावना है।

मंत्रिमंडल गठन को लेकर  कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के प्रभारी एके एंटोनी और अहमद पटेल से भी कल  मिल चुके हैं।

Exit mobile version