Site icon Oyspa Blog

सुपुर्द-ए-खाक से पहले कनाडा के मस्जिद में रखी जाएगी कादर खान की बॉडी

कादर खान को घुटने की बीमारी के इलाज के लिए 2017 में कनाडा लाया गया था. वो काफी उम्रदराज थे. उनका इलाज चला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. एक्टर पिछले कुछ सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हो गए थे. उन्हें चलने में परेशानी थी. सार्वजनिक मौकों पर बेहद कम नजर आते थे.

लंबी बीमारी के बाद बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार कादर खान का कनाडा में निधन हो गया. वो 81 वर्ष के थे. आखिरी वक्त में उनके साथ परिवार मौजूद रहा. रिपोर्ट्स की मानें तो आज यानी बुधवार को कनाडा में सीनियर एक्टर को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा. स्पॉटबाय की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सुपुर्द-ए-ख़ाक करने से पहले सीनियर एक्टर की बॉडी को मस्ज‍िद में रखा जाएगा, जहां नमाज और दूसरी आखिरी रस्में निभाई जाएंगी.

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक कादर खान के बेटे सरफराज रव‍िवार को टोरंटो में अपनी मां के साथ पहुंचे थे. लेकिन उनका प‍िता से मिलना नहीं हो सका, क्योंकि एक्टर कादर खान की तब‍ियत काफी ब‍िगड़ गई थी और वे कोमा में चले गए थे. कादर खान के बेटे सरफराज खान ने मंगलवार को प‍िता के न‍िधन की सूचना दी. वो 16-17 सप्ताह तक अस्पताल में रहे.

कादर खान को घुटने की बीमारी के इलाज के लिए 2017 में कनाडा लाया गया था. वो काफी उम्रदराज थे. उनका इलाज चला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. एक्टर पिछले कुछ सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हो गए थे. उन्हें चलने में परेशानी थी. सार्वजनिक मौकों पर बेहद कम नजर आते थे. कादर खान के परिवार के कई लोग कनाडा में ही रहते हैं. बताते चलें कि 1937 में कादर खान का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. बचपन में उनका परिवार मुंबई आ गया था. दिल से हिंदुस्तानी कादर खान ने कनाडा इमं आखिरी सांस ली. हालांकि वो भारत लौटना चाहते थे.

कादर खान के न‍िधन पर बॉलीवुड के कई द‍िग्गजों ने श्रद्धांजल‍ि दी…

Amitabh Bachchan

@SrBachchan

Exit mobile version