Site icon Oyspa Blog

झारखंड: JMM, कांग्रेस और RJD ने मिलकर लड़ा चुनाव तो बीजेपी हार सकती है दर्जन भर सीटें! ये रहा सियासी गणित

Jharkhand Election 2019: 2014 के विधान सभा चुनाव को देखें तो इन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत का आंकड़ा विपक्षी दो दलों को मिले वोट से काफी कम है। ऐसे में अगर 2014 जैसा ही चुनावी पैटर्न रहा विपक्षी महागठबंधन एकजुट रहा तब भी बीजेपी की राह मुश्किल हो सकती है।

Jharkhand Election 2019: झारखंड में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही विपक्षी महागठबंधन में टूट का सिलसिला शुरू हो चुका है। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के तहत जेएमएम और कांग्रेस के साथ मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) ने भी चुनाव लड़ा था लेकिन अब जेवीएम ने अकेले विधान सभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अगर अभी भी महागठबंधन के अन्य सहयोगी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो राज्य की दर्जन भर सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी की हार हो सकती है।

महागठबंधन की एकजुटता से जिन सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ सकता है, उसमें मंत्री लुईस मरांडी व स्पीकर दिनेश उरांव की भी सीट शामिल है। आइए नजर डालते हैं सीटों पर जहां बीजेपी को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

दुमका: 2014 के विधान सभा चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री और जेएमएम उम्मीदवार हेमंत सोरेन को बीजेपी के लुइस मरांडी ने 4914 वोटों से हराया था। मरांडी को कुल 69, 760 वोट मिले थे, जबकि हेमंत सोरेन को कुल 64 हजार 846 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के एस मुर्मू रहे थे जिन्हें 3594 वोट मिले थे। इस तरह महागठबंधन के एकजुट रहने से बीजेपी को परेशानी उठानी पड़ सकती है। दुमका जेएमएम का गढ़ माना जाता रहा है।

घाटशिला: बीजेपी के लक्ष्मण टुडू को 52,506 वोट मिले थे, जबकि नंबर दो पर रहे जेएमएम के
रामदास सोरेन को 46,103 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सिंडरेला बलमुचू थे जिन्हें 36,672 वोट मिले थे। जेएमएम और कांग्रेस के वोट को जोड़ दें तो बीजेपी की हार तय है।

पोटका: इस सीट पर बीजेपी के मेनका सरदार को 68,191 वोट मिले थे, जूबकि जेएमएम के संजीब सरदार को 61,485 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के दुखनी सरदार रहे थे। दूसरे और तीसरे नंबर के दलों को वोट जोड़ दिया जाय तो इस सीट पर भी बीजेपी की हार हो सकती है।

बगोदर: कम्यूनिस्ट का गढ़ कहा जाने वाला बगोदर सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है। 2014 में वहां से नागेंद्र महतो की जीत हुई थी, उन्हें कुल 74,898 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर सीपीआई एमएल के विनोद सिंह रहे थे, जिन्हें 70,559 वोट मिले थे। जेवीएम को 16, 823 और जेएमएम को 7222 वोट मिले थे।

राजमहल: इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मात्र 702 मतों से जेएमएम कैंडिडेट से जीते थे। बीजेपी के अनंत ओझा को कुल 77,481 वोट मिले थे,जबकि जेएमएम के ताजउद्दीन को 76, 779 वोट मिले थे। राजद के अरुण मंडल को 5175 वोट मिले थे।

गुमला: बीजेपी के शिवशंकर उरांव ने जेएमएम के भूषण तिर्की को 4032 वोटों से हराया था। बीजेपी को यहां कुल 50, 473 वोट मिले थे, जबकि जेएमएम को 46,441 वोट मिले थे। कांग्रेस को 12,847 वोट मिले थे।

सिसई: इस सीट से स्पीकर दिनेश उरांव मौजूदा विधायक हैं। उन्हें कुल 44, 472 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे जेएमएम के जेएस होरो को 41,879 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही थी, उसे 26, 128 वोट मिले थे।

गढ़वा: बीजेपी उम्मीदवार सत्येंद्र नाथ तिवारी ने राजद के गिरिनाथ सिंह को21,755 वोटों से हराया था। बीजेपी को कुल 75, 196 वोट जबकि राजद को कुल 53,441 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर जेएमएम को 47,579 वोट मिले थे।

मनिका: 2014 में यहां से बीजेपी के हरिकृष्ण सिंह की जीत हुई थी। उन्हें कुल 31, 583 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर राजद के रामचंद्र सिंह रहे थे, जिन्हें 30,500 वोट मिले थे। कांग्रेस उम्मीदवार मुनेश्वर उरांव तीसरे नंबर पर रहे थे जिन्हें 27731 वोट मिले थे।

गांडेय: बीजेपी के जय प्रकाश वर्मा को कुल 48,838 वोट मिले थे, जबकि जेएमएम के सालखन सोरेन को 38,559 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सरफराज अहमद रहे थे जिन्हें 35,727 वोट मिले थे।

बोरियो: बीजेपी के ताला इस सीट से चुनाव जीते थे। उन्हें कुल 57,565 वोट मिले थे जबकि जेएमएम के लोबिन हेंब्रम को 56,853 वोट मिले थे। कांग्रेस की मंजू स्नेहलता हेंब्रम को 2,673 वोट मिले थे।

मधुपुर: बीजेपी के राज पलिवार को कुल 74, 425 वोट मिले थे, जबकि जेएमएम के हाजी हुसैन अंसारी को 67, 441 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के फैयाज कैसर रहे थे जिन्हें 8937 वोट मिले थे। इस सीट पर हार-जीत का अंतर 6984 वोट था।

जुगसलाई: एनडीए गठबंधन की तरफ से इस सीट पर आजसू के रामचंद्र सहिस को 82,302 वोट मिले थे जबकि जेएमएम को 57,257 वोट और कांग्रेस को 42, 101 वोट मिले थे।

Exit mobile version