Site icon Oyspa Blog

गुरुजी ने लड़ी झारखंड की लड़ाई, अब 5वीं बार मिली सोरेन परिवार को CM की कुर्सी

झारखंड में जनता का फैसला सामने आ चुका है. जनादेश बीजेपी के खिलाफ आया है और झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी को सिर्फ 25 सीटों पर जीत मिली जबकि जेएमएम के 30 विधायक जीते और महागठबंधन को कुल 47 सीटों पर जीत मिली.

आपको बता दें कि झारखंड के अलग राज्य बनने की लड़ाई हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन ने ही लड़ी थी. सोरेन परिवार पर झारखंड की जनता का विश्वास ही ऐसा है कि पांच साल बाद एक बार फिर से सोरेन परिवार झारखंड की राजनीति का सत्ता केंद्र बन गया है.

पांचवीं बार सत्ता संभालेगा सोरेन परिवार

आदिवासी हित और अलग राज्य का झंडा बुलंद करने वाले शिबू सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री पद पर तीन बार आसीन रहे. इसके अलावा एक बार हेमंत सोरेन भी राज्य की सत्ता संभाल चुके हैं. ऐसे में यह पांचवीं बार होगा जब सोरेन परिवार का सदस्य मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा.

1973 में हुई थी जेएमएम की स्थापना

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन हैं. शिबू सोरेन ने साल 1969 में सोनत संथाली समाज की नींव रखी थी. इसके बाद 4 फरवरी 1973 को शिबू सोरेन ने शिवाजी समाज के विनोद बिहारी महतो के साथ मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना की और अलग राज्य के लिए संघर्ष किया.

संथालों की वजह से मिला था ‘गुरुजी’ नाम

शिबू सोरेन ने महाजन प्रथा के खिलाफ ‘धनकटनी आंदोलन’ चलाया था. संथालों ने ही उन्हें दिशोम गुरु यानी ‘दसों दिशाओं का गुरु’ नाम दिया था. उसी के बाद से शिबू सोरेन ‘गुरुजी’ के नाम से पहचाने जाने लगे. 2000 में झारखंड अस्तित्व में आया तो शिबू का कद बढ़ गया.

शिबू ने तीन बार संभाली राज्य की सत्ता

शिबू सोरेन पहली बार 2 मार्च 2005 को झारखंड के मुख्यमंत्री बने लेकिन 10 दिन बाद ही सत्ता चली गई. दूसरी विधानसभा के कार्यकाल में झारखंड ने भारी राजनीतिक उठापठक देखी, इसी दौरान शिबू सोरेन ने एक बार फिर राज्य की सत्ता संभाली. शिबू सोरेन 27 अगस्त 2008 को दोबारा झारखंड के मुख्यमंत्री बने लेकिन 19 जनवरी 2009 को उनकी सरकार फिर गिर गई. इस तरह दोबारा शिबू सिर्फ 4 महीने और 23 दिन मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था.

2009 के विधानसभा चुनावों के बाद तीसरी विधानसभा में शिबू सोरेन ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस बार शिबू सोरेन 30 दिसंबर 2009 से लेकर 1 जून 2010 तक 5 महीनों और 2 दिन के लिए राज्य की सत्ता संभाली. तीसरी विधानसभा में भी झारखंड में भारी उठापठक होती रही. यही वजह है कि राज्य में दो बार राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा.

तीसरी विधानसभा में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे हेमंत सोरेन

तीसरी विधानसभा में ही शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हेमंत ने 13 जुलाई 2013 को राज्य की सत्ता संभाली थी. हेमंत सोरेन का कार्यकाल 1 साल, 5 महीने और 15 दिन का रहा. जिसके बाद 28 दिसंबर 2014 को रघुवर दास अगले मुख्यमंत्री बने. अब हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनने के लिए जनादेश मिला है. उम्मीद की जा रही है कि हेमंत सोरेन 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.





Exit mobile version