Jharkhand Vidhan Sabha Election Results 2019 Today Live Updates: 81 विधानसभा सीटों वाले सूबे में पांच चरण में वोटिंग हुई है। अंतिम चरण के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ।
Jharkhand Assembly Elections Results 2019 Today Live Updates : झारखंड में अबकी बार किसकी सरकार? आज इस सवाल से सस्पेंस हट जाएगा। विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है। यह सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई थी। थोड़ी ही देर में चुनावी रुझान भी सामने आने लगेंगे, जिनमें पता लगेगा कि कौन सी पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना है, जबकि कौन सी सीट पर कौन सा उम्मीदवार आगे चल रहा है।
81 विधानसभा सीटों वाले सूबे में पांच चरण में वोटिंग हुई है। अंतिम चरण के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ। झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए सुबह करीब सात बजे शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग शुरू हुई थी।
आखिरी चरण के मतदान में 40,05,287 मतदाता 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन 16 सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। साल 2014 के विधानसभा चुनावों में इनमें से छह सीटें झामुमो ने और पांच भाजपा ने जीती थीं।
सूबे में इससे पहले, अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार बुधवार को खत्म हुआ था, जबकि सभी सीटों पर मतगणना 23 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए छह जिलों में फैले इन विधानसभा क्षेत्रों में 40,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।
सोरेन दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। दुमका में भाजपा उम्मीदवार और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लुइस मरांडी उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं जबकि बरहेट में भगवा पार्टी के साइमन मल्टो से उनका मुख्य मुकाबला होने की संभावना है। राज्य के कृषि मंत्री और भाजपा नेता रणधीर सिंह, सारठ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं झामुमो के मौजूदा विधायक स्टीफन मरांडी महेशपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।