Site icon Oyspa Blog

झारखंड: जब वोटरों को रिझाने के लिए नागिन डांस करने लगे JVM नेता

चुनाव के समय में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी क्या कुछ नहीं करते हैं. एक ऐसा ही नजारा झारखंड के विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान देखने को मिला जब एक उम्मीदवार वोटरों को रिझाने के लिए  उनके सामने नागिन डांस तक करने लगे. अब नेता जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल देवघर के सारठ विधानसभा क्षेत्र में झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह जब अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे उसी दौरान वो समर्थकों के साथ वहां नागिन डांस करने लगे जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.

गीत-संगीत के बेहद शौकीन चुन्ना सिंह पालोजोरी प्रखंड में जब स्थानीय वोटरों से मिलने पहुंचे तो लोगों ने उनसे नागिन फिल्म के गाने ‘मैं नागिन तू सपेरा’ पर डांस करने की मांग की. चुनाव की चिंता को देखते हुए चुन्ना सिंह गांव वालों के आग्रह को ठुकरा नहीं पाए और वहीं नागिन डांस करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं लोगों की मांग पर चुन्ना सिंह और भी कई दूसरे गानों पर डांस कर अपने क्षेत्र के लोगों को दिखाया.

बता दें कि उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह 1985 से 2005 तक चार बार सारठ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वायरल वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर चुन्ना सिंह ने कहा कि कला और संस्कृति छिपाने की चीज नहीं हैं और यह मौका पा कर उभर ही जाती है चाहे लोग जो समझें.

2014 के विधानसभा चुनाव में चुन्ना सिंह सारठ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जेवीएम उम्मीदवार रणधीर सिंह से हार गए थे. बाद में रणधीर सिंह पाला बदल कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

बीजेपी ने उस वक्त रणधीर सिंह को रघुवर सरकार में कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री का पद दे कर पुरष्कृत किया था. इस बार चुन्ना सिंह उसी जेवीएम उम्मीदवार के रूप में रणधीर सिंह के सामने हैं.

Exit mobile version