Site icon Oyspa Blog

तीनों देश मिलकर आगे बढ़ें तो जय सुनिश्चित है :नरेंद्र मोदी

जापान-अमेरिका-भारत की दोस्ती को PM मोदी ने कहा JAI

अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में कूटनीति की बिसात बिछी है| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर दुनिया भर के शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं| अमेरिका और जापान से बैठक के बाद पीएम मोदी ने अर्जेंटीना में एक नया नारा भी दिया| वहीं घरेलू कुकिंग गैस (एलपीजी ) की कीमतों में कमी के चलते आम लोगों को बड़ी राहत मिली है| अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दामों में कमी के असर से शुक्रवार को एलपीजी के दाम 6.52 रुपये प्रति सिलेंडर कम हुए हैं|

डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक में भारत के आर्थिक विकास की सराहना की। तीनों नेताओं ने संपर्क, सतत विकास, आतंकवाद निरोध और समुद्री एवं साइबर सुरक्षा जैसे वैश्विक एवं बहुपक्षीय हितों के सभी बड़े मुद्दों पर तीनों देशों के बीच सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कानून एवं सभी मतभेदों के शांतिपूर्ण हल पर आधारित मुक्त, खुला, समग्र और नियम आधारित व्यवस्था की ओर आगे बढ़ने पर अपने विचार साझा किए। मोदी, ट्रंप और आबे बहुपक्षीय सम्मेलनों में त्रिपक्षीय प्रारूप में बैठक करने के महत्व पर भी सहमत हुए।

पीएम मोदी ने यहां जी-20 सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय रिश्ते के सभी पहलुओं पर आपसी विश्वास व मैत्री को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयासों के संबंध में बातचीत की। एक साल में दोनों नेताओं की यह चौथी मुलाकात थी जिसे उत्साहपूर्ण व उत्पादक बताया गया।

पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश हमारे स्ट्रैटेजिक पार्टनर रहे हैं। दोनों मेरे अच्छे मित्र रहे हैं। तीनों का साथ मिलकर काम करना अपने आप में सुहावना अवसर है। जापान, अमेरिका, इंडिया JAI का भारत में मतलब होता है जय यानी सफलता। तीन देशों के बीच ये साझेदारी विश्व शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।

 

 

 

Exit mobile version