Site icon Oyspa Blog

Jabalpur: 6 inches rain in 24 hours; 7 gates of Bargi dam open, 1160 cusec water will leave

जबलपुर. जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान तकरीबन 6 इंच बारिश होने के कारण शहर से गांव तक पानी ही पानी है। रात भर हुई बारिश से शहर की अधिकांश कॉलोनियों में पानी भर गया। मुख्य सड़कें डूबीं नजर आईं। प्रशासन ने इसके कारण 21 में से सात गेट 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिए हैं। बांध से खुले गेट के जरिए 1160 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इस बीच मझौली में एक व्यक्ति की हिरन नदी में डूबने से मौत की सूचना पर होमगार्ड के जवान तलाश में जुटे हुए हैं। व्यक्ति की हिरन नदी में डूबने की घटना कल देर शाम की बताई जा रही है।

जिले के शहपुरा, बरगी, पनागर व अन्य इलाकों के कई गांव तालाब में तब्दील हो गए। पनागर में बारिश के कारण दीवार गिरने से जहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं, शहपुरा में एक दर्जन मकानों को नुकसान हुआ है। प्रशासनिक अमला राहत और बचाव कार्य में जुटा है। शहपुरा तहसील के छपरा और बिजौरी गांव के अधिकांश घर बारिश में डूब गए हैं। छपरा के एक दर्जन परिवारों को आंगनबाड़ी व स्कूल में शिफ्ट किया गया है।

बरगी बांध के 7 गेट खोले : बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज इसके 21 में से सात गेट को औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिया गया। बांध से खुले गेट के जरिए 1160 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। बरगी बांध की नहर प्रकोष्ठ के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक बांध के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए इसके सात गेट को खोलने का निर्णय बांध प्रशासन द्वारा लिया गया है। इनमे से तीन गेट को डेढ़-डेढ़ मीटर, दो गेट को एक-एक मीटर और दो गेट को आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोला गया।

1500 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा है बरगी बांध में : उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह बांध का जलस्तर 422.60 मीटर रिकार्ड किया गया था। यह इसके पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 से मात्र 0.16 मीटर कम है। सुबह 11 बजे की स्थिति में बांध में करीब 1500 क्युसेक पानी प्रवेश कर रहा था। कार्यपालन यंत्री के मुताबिक बरगी बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में 28 अगस्त की सुबह 9 बजे से आज 29 अगस्त की सुबह 9 बजे तक करीब 56 मिलीमीटर बर्षा रिकार्ड की गई है। जबलपुर में बारिश के कारण पारा भी लुढ़का है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज हुआ। जो सामान्य से 4 डिग्री कम था। सुबह का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री था। जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा।
इतनी हो गई बारिश
– सोमवार की सुबह 8.30 बजे से मंगलवार की सुबह 8.30 बजे तक 4 इंच बारिश हुई।
– मंगलवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच दो इंच बारिश दर्ज हुई।
– अब तक कुल बारिश का आंकड़ा जिले में 946 मिलीमीटर पहुंच गया है।
– पिछले साल आज ही के दिन तक कुल बारिश 775 मिलीमीटर दर्ज हुई थी।

शहर के अधिकांश हिस्सों में जलभराव : भारी बारिश के चलते सिविल लाइन में साईं बाबा मंदिर चौराहे में पानी भर गया, जबकि बारिश में यहां कभी जलभराव नहीं होता है। गोलबाजार, सिविक सेंटर, मदन महल, गोरखपुर, मेडिकल, राइट टाउन, नेपियर टाउन, चेरीताल, शिवनगर, दमोहनाका, त्रिमूर्तिनगर के अलावा रांझी, मानेगांव के उद्यान, कॉलोनियां में तालाब जैसा नजर रहा। सड़कों पर कई फीट पानी भरा रहा। कई घरों में भी पानी घुस गया। जिस कारण लोग गृहस्थी समेटते नजर आए।

 

Exit mobile version