Site icon Oyspa Blog

अमेरिका का निशाना बना ISIS आतंकी Baghdadi : ट्रंप का ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है.

ट्रंप का यह ट्वीट Baghdadi के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन से जोड़कर देखा जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है इस संबंध में ट्रंप जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन ISIS के सरगना अबु बकर अल Baghdadi को अमेरिकी सेना ने टारगेट बना लिया है. बताया जा रहा है कि सीरिया में बगदादी को निशाना बनाया गया है. इस संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जानकारी दी है और वो ऐलान भी कर सकते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है. ट्रंप का यह ट्वीट Baghdadi के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन से जोड़कर देखा जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है इस संबंध में ट्रंप जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

सीरिया में बना निशाना

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, शनिवार को उत्तर-पश्चिम सीरिया में अमेरिकी सेना ने ISIS के सरगना अबु बकर अल-Baghdadi को निशाना बनाया है. अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने बताया है कि बगदादी को CIA की मदद से तलाशा गया था, जिसके बाद उसके ऑपरेशन चलाया गया और बगदादी को निशाना बनाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप रविवार सुबह 9 बजे इस संबंध में बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

बता दें, यूं तो कई बार Baghdadi की मौत की रिपोर्ट्स आती रही हैं. लेकिन इस बार जब ये जानकारी सामने आई है तो अमेरिका के राष्ट्रपति ने खुद कहा है कि कुछ बहुत बड़ा हुआ है.

पांच सालों से छिपा हुआ था Baghdadi

अबु बकर अल-बगदादी पिछले पांच सालों से छिपा हुआ था. दुनिया को Baghdadi का पता सबसे पहले जुलाई 2014 में तब चला था, जब उसका मोसुल की मस्जिद का एक वीडियो सामने आया था. इसके बाद कई बार बगदादी की मौत के दावे भी होते रहे. फरवरी 2018 में अमेरिका के अधिकारियों ने बताया था कि मई 2017 में हुए हवाई हमले में बगदादी जख्मी हो गया है.

इस तरह की तमाम जानकारियां आती रही हैं, लेकिन कभी कोई पुख्ता सबूत बगदादी की मौत का सामने नहीं आया है. ऐसे में अब ट्रंप का यह बयान कि कुछ बहुत बड़ा हुआ है, जरूर इस ओर इशारा कर रहा है कि क्या अमेरिकी सेना बगदादी को मारने में कामयाब हो गई है? ट्रप के ऐलान के बाद ही ये तस्वीर पूरी तरह साफ हो पाएगी.

Exit mobile version