Site icon Oyspa Blog

ईरान विवाद: दिल्ली में हो सकता है US विरोधी प्रदर्शन, दूतावास ने जारी किया अलर्ट

अमेरिका और ईरान के बीच जारी विवाद का असर दुनिया के कई देशों में दिख रहा है. भारत में भी ईरान समर्थित कुछ प्रदर्शनकारी अमेरिका के इस एक्शन का विरोध कर रहे हैं. आज दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के बाहर अमेरिका के विरोध में प्रदर्शन भी हो सकता है. इसको देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है और प्रदर्शन वाली जगह से बचने के लिए कहा है.

अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि दिल्ली के तीन मूर्ति भवन इलाके और US एंबेसी के सामने अमेरिका विरोधी प्रदर्शन होने की संभावना है. दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी गई है और सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि, अमेरिकी नागरिकों से गुजारिश है कि वह इन दो क्षेत्रों में ना आएं.

अमेरिकी दूतावास की ओर से अपने नागरिकों के लिए ये निर्देश दिए गए हैं..

प्रदर्शन वाले इलाकों में जाने से बचें.

स्थानीय खबरों पर अपडेट रखें.

अपने परिवार को लगातार अपडेट करते रहें.

आपको बता दें कि इससे पहले जब भारत में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन चल रहा था, तब भी अमेरिका की तरफ से इस तरह का अलर्ट जारी किया गया था. अमेरिका के अलावा कुछ अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया था.

अमेरिका और ईरान में जारी है तनाव

गौरतलब है कि अमेरिका ने एक एयरस्ट्राइक में ईरानी जनरल सुलेमानी को मार गिराया है, जिसके बाद दोनों देशों में युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. पूरी दुनिया इस वक्त माहौल को सही करने में जुटी है लेकिन दोनों देश लगातार एक दूसरे को धमकी दे रहे हैं. अपने जनरल को खोने के बाद ईरान गुस्से में है और अमेरिका से बदले का ऐलान कर चुका है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान कुछ भी एक्शन लेगा तो अमेरिका करारा जवाब देगा.




Exit mobile version