Site icon Oyspa Blog

गुडविन ज्वैलर्स पर करोड़ों की ठगी के आरोप,निवशकों ने घेरी दुकानें

गोल्ड और दूसरी स्कीमों में पैसा लगाने वाले ग्राहकों को कथित तौर पर चूना लगाने वाली गुडविन ज्वैलर्स चेन के मालिकों के खिलाफ पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने जा रही है. महाराष्ट्र के ठाणे और पड़ोसी पालघर जिले की पुलिस ने इस ज्वैलरी फर्म के मालिकों पर ‘महाराष्ट्र वित्तीय प्रतिष्ठान जमाकर्ता हित संरक्षण (एमपीआईडी) अधिनियम’ के तहत भी मामला दर्ज किया है. इस कानून में ग्राहकों को चूना लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रावधान हैं.

दिवाली से दो दिन पहले दुकानें बंद करने से निवेशक सकते में

मालिक ग्राहकों से उन पर विश्वास करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. ठाणे के डोम्बिवली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एस पी आहेरा ने कहा, ‘‘ हम वीडियो की जांच कर रहे हैं. गुडविन ज्वैलरी श्रृंखला ने दिवाली से दो दिन पहले ठाणे, पालघर और मुम्बई में अपनी दुकानें बंद कर दीं जिससे उसकी गोल्ड और फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम में पैसा लगाने वाले सैकड़ों लोग मुश्किल में घिर गए.

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि गुडविन की गोल्ड और फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम में पैसा लगाने के लिए अपने गहने उसके पास रखने वाले कई लोगों को त्योहार के दौरान दुकानें बंद नजर आईं, जबकि उन्हें वादे के मुताबिक अच्छे रिटर्न की उम्मीद थी.

आहेरा ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए ज्वैलरी चेन के मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा रहा है कि वे देश छोड़कर नहीं भागें. सैकड़ों लोग शिकायतें दर्ज कराने के लिए अपने-अपने इलाके के थाने पहुंचे और पालघर पुलिस ने ज्वैलरी श्रृंखला के मालिकों के खिलाफ एमपीआईडी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया.

Exit mobile version