Site icon Oyspa Blog

विश्वकप 2019 में पाकिस्तान से भारत की जंग होगी या नहीं, फैसला आज

भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने क्रिकेट संबंधों को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाने की तैयारी कर ली है। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर संकट के बादल लगातार गहरा रहे हैं।

एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) की आज को बैठक होनी है। इस बैठक में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। जहां केंद्रीय खेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से सलाह किया जाएगा। बीसीसीआई इसके बाद ही पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के भविष्य पर कदम उठाने के लिए फैसला लेगा।

Exit mobile version