Site icon Oyspa Blog

IND vs NZ: बुमराह बने ‘वाइडमैन’, 13 साल बाद टीम इंडिया का शर्मनाक रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर पहली बार हार का सामना किया. बुधवार को हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में 347/4 का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद विराट ब्रिगेड को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

टी-20 सीरीज में कीवियों का सफाया करने के बाद विराट ब्रिगेड ने हार के साथ वनडे सीरीज का निराशाजनक आगाज किया. तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड में 8 फरवरी को खेला जाएगा.

टी-20 सीरीज में ‘व्हाइटवॉश’ झेलने वाली कीवी टीम को भारत की दिशाहीन गेंदबाजी का फायदा मिला. भारतीयों ने 29 अतिरिक्त रन दिए, जिनमें 24 वाइड से आए.

वनडे रैकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 9 वाइड, जबकि मो. शमी ने 6 वाइड डाले. इन दोनों के अलावा शार्दुल ठाकुर ने 2, रवीद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 1-1 वाइड फेंके.

दरअसल, 13 साल बाद टीम इंडिया ने वाइड के 20 से ज्यादा रन (24) चुकाए. 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया ने 26 रन वाइड से दिए थे.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 193 रन बनाए थे, जिसमें 26 रन वाइड से आए. तब आरपी सिंह ने 9 वाइड गेंदें डाली थीं, जबकि जहीर खान ने 5 वाइड किए. हालांकि भारत ने वह वनडे 2 विकेट से जीत लिया था.

Exit mobile version