पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि प. बंगाल में लोकतंत्र मर चुका है. मेरे यूनिवर्सिटी जाने पर वीसी रूम बंद हो जाता है. विधानसभा का गेट बंद हो जाता है. मैं शहरों के दौरे पर जाता हूं तो मुझे वहां अधिकारी, कर्मचारी…कोई मिलता ही नहीं है. ये लोकतंत्र का खात्मा नहीं है तो क्या है? ये वैसा ही काम है जैसा औरंगजेब ने शिवाजी के साथ किया था. मैं ममता को औरंगजेब नहीं कह रहा. लेकिन प. बंगाल की आयरन लेडी औरंगजेब की तरह काम कर रही हैं. लोग आरोप लगाते हैं कि मैं समानांतर सरकार चला रहा हूं. लेकिन अगर मैं समानांतर सरकार चलाता तो ये सब नहीं होता.
मेरे फैसलों पर ममता सरकार साथ नहीं देतीः राज्यपाल धनखड़
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं जब भी कोई संवैधानिक फैसला लेता हूं तो ममता की सरकार उसमें टांग अड़ाती है. संवैधानिक तरीके से चलने बजाय वे मेरे काम में दिक्कतें खड़ी करते हैं. मैं प. बंगाल को सुधार दूंगा. मैं लगातार सीएम को लिख रहा हूं. मैं उनसे बात करूंगा. मैं उनकी सारी समस्याएं सुनूंगा. उनका समाधान करूंगा. अब तो मैंने कह दिया कि मैम आइए बैठिए मेरे साथ. बातें कीजिए. लेकिन जवाब उधर से नहीं आ रहा है. सरकार राज्यपाल के काम में अडंगा डाल रही है. लेकिन कहा जाता है कि राज्यपाल सरकार के काम में अड़ंगा डालते हैं. बाधा बनते हैं.
मैंने अपने कार्यकाल में कोई सीमाएं पार नहीं की हैंः धनखड़
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि अगर मेरे पूरे कार्यकाल में मैंने अपनी सीमाएं पार की हो तो कोई मुझे बताए. मैंने ममता जी से पब्लिक में कहा कि मैं आपको चाय पर बुलाता हूं. लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बतौर राज्यपाल मुझे किसी से लड़ाई नहीं करनी है. लड़ाई तो वो कर रही हैं. मैं तो टारगेट हूं. अगर आप सारे आरोप मेरे सामने रख दो उसके बाद भी आप ये नहीं कह पाएंगे कि मैंने अपनी सीमाएं पार की हैं. मैं तो पश्चिम बंगाल की भलाई के लिए आया हूं. मैं सिर्फ और सिर्फ पश्चिम बंगाल के लोगों की भलाई के लिए काम करता रहूंगा.
मेरे पास सिर्फ संविधान की स्क्रिप्ट हैः राज्यपाल धनखड़
इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस मंच से मैंने जो भी बोला है सब अपने दिल से बोला है. मेरे पास सिर्फ एक ही आवाज, एक ही सुर, एक ही स्क्रिप्ट है. वह है भारतीय संविधान का. मैं इसी रूप में रहूंगा. किसी को कोई और स्क्रिप्ट पढ़ना है तो पढ़े. लेकिन मैं कुछ बेहतरीन करूंगा पश्चिम बंगाल के लिए. भले ही कोई कुछ भी कहे.