Site icon Oyspa Blog

भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को सुरक्षित निकाला

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि भारत ने अपने 75 नागरिकों को सीरिया से सुरक्षित बाहर निकाला है.

इन 75 लोगों में जम्मू और कश्मीर के 44 ज़ायरीन भी शामिल हैं, जो साइबा ज़ैनाब में फंसे थे.

विदेश मंत्रालय ने बताया, “सभी भारतीयों को सुरक्षित लेबनान पहुंचाया गया है, जहां से वे कॉमर्शियल फ्लाइट्स के ज़रिए भारत आएंगे.”

India safely evacuated 75 civilians from Syria

“इस अभियान को दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने भारतीय नागरिकों के अनुरोध और सुरक्षा को लेकर भारत सरकार के आकलन के बाद शुरू किया.”

विदेश मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे सभी भारतीयों को दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा है. साथ ही विदेश मंत्रालय ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर (+963 993385973) और ईमेल (hoc.damascus@mea.gov.in) भी जारी किया है.

बीते हफ़्ते सीरिया की तत्कालीन असद सरकार के ख़िलाफ़ विद्रोह हुआ, जिसके बाद बशर अल-असद को सीरिया छोड़कर रूस भागना पड़ा.

सीरिया में वर्तमान में विद्रोही गुटों का कब्ज़ा है. वहां की स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने यह अभियान चलाया.

Exit mobile version