News

तेजी से गिरती अर्थव्यवस्था के बीच ख़बर है कि जीडीपी के 40 साल के न्यूनतम स्तर पर आ गई है

By Swayam Dubey

August 31, 2020

चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर शून्य से 23.9 प्रतिशत नीचे रही है। यह 40 साल का न्यूनतम जीडीपी वृद्धि दर है। इसे निराशाजनक माना जा रहा है, पर आश्चर्यजनक नहीं। 

सेंट्रल स्टैटिस्टिकल ऑफ़िस ने इस साल की दूसरी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी की वृद्धि दर का एलान कर दिया है। सोमवार की शाम हुए इस एलान के मुताबिक जीडीपी वृद्धि दर में गिरावट आई है। 

सीएसओ साल में चार बार जीडीपी का आकलन करता है,  यानी हर तिमाही में जीडीपी का आकलन किया जाता है। हर साल यह सालाना जीडीपी वृद्धि के आँकड़े जारी करता है।