Site icon Oyspa Blog

पीएम मोदी को मिले तोहफों की आज से होगी नीलामी, आप भी कर सकते हैं खरीदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 2700 से अधिक उपहारों की आज से नीलामी की जाएगी। संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि कुल 2772 उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। मंत्री ने बताया कि इनकी न्यूनतम राशि 200 रुपए और अधिकतम राशि 2.5 लाख रुपए होगी। प्रधानमंत्री को मिले करीब 1800 उपहारों की नीलामी जनवरी में की गई थी, जो एक पखवाड़े तक चली थी। नीलामी से एकत्रित हुई राशि को केन्द्र सरकार की गंगा सफाई की योजना ‘नमामी गंगे’ के लिए दिया जाएगा।

आप भी कर सकते हैं खरीदारी

अगर आप भी पीएम मोदी को मिला कोई तोहफा खरीदना चाहते हैं तो आप http://pmmementos.gov.in पर जाकर बोली लगा सकते है और कोई भी उपहार खरीद सकते है.

बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी का 2015 में सूट नीलाम हुआ था, जो 4 करोड़ 31 लाख रुपये में बिका था। सूरत के हीरा कारोबारी लालजी पटेल ने इस सूट को अपने नाम किया था। तब भी नीलामी के दौरान पीएम मोदी की 450 से ज्यादा चीजें रखी गई थीं, लेकिन सबसे ज्यादा कीमत सूट की ही मिली थी।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम रहने के दौरान से ही खुद को मिले पुरस्कारों एवं अन्य चीजों की रकम सामाजिक कल्याण के लिए दान करते रहे हैं।

Exit mobile version