Site icon Oyspa Blog

भारतीय भाग्यशाली हैं कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जी : ट्रंप

लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके बधाई दी है। डोनाल्ट ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “भारतीय भाग्यशाली हैं कि उनके पास नरेंद्र मोदी जैसा नेता है”। 

ट्रंप ने लिखा “अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई। बड़ी राजनीतिक जीत पर मैंने उन्हें बधाई दी। वह भारतीयों के लिए एक महान आदमी और महान नेता हैं। भारतीय लोग भाग्यशाली हैं कि उनके पास नरेंद्र मोदी हैं”।

फोन पर रट्रंप ने भारत से आर्थिक और सामरिक रिश्ते को नई ऊंचाई पर ले जाने की उम्मीद भी जताई। दोनों नेताओं ने जून में होने वाले जी-20 समिट में मुलाकात कर भारत और अमेरिका के संबंधों को लगातार मजबूती प्रदान करने के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमति जताई।

यह सम्मेलन 28 -29 जून को जापान के ओसाका में होने जा रहा है। व्हाइट हाउस के अनुसार, ‘राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में अमेरिका और भारत के बीच पिछले दो सालों में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर बनी रणनीतिक भागीदारी को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई।’

 

Exit mobile version