Site icon Oyspa Blog

कोरोना: दुनिया में अब भारत का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा, अमेरिका को पछाड़ा

corona update

कोरोना केस के बढ़ते मामलों में भारत, अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. वहीं कोरोना रिकवरी यानी की कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के मामले में भारत अमेरिका को पछाड़कर एक नंबर पर पहुंच गया है. यानी कि कोरोना से ठीक होने वाले सबसे अधिक लोग भारत में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. अब तक देश में 42,08,431 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं. यानी कि भारत में कोरोना रिकवरी रेट अब बढ़कर करीब 80 प्रतिशत हो गया है. जबकि मृत्यु दर घटकर 1.61 पर पहुंच गया है. 

शनिवार को देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,337 नए मामले सामने आए लेकिन इसी अवधि में इससे अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 95,880 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. इसी अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,337 नए मामले सामने आए जिसके साथ देश में कोविड-19 के कुल 53,08,014 मामले हो गए हैं. 

आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 42,08,431 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं तथा ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 79.28 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में 1,247 संक्रमितों की मौत हुई है जिसके साथ मृतक संख्या बढ़कर 85,619 हो गई. कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर घट कर 1.61 फीसदी हो गई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोविड-19 के 10,13,964 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 19.10 फीसदी है.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी जबकि 23 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार हो गई. देश में पांच सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख हुई. वहीं, 16 सितंबर को देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई.

बता दें, अमेरिका, दुनिया का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है. अब तक यहां पर 67,26,353 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं भारत 53,08,014 केसों के साथ दूसरा सबसे प्रभावित देश है. जबकि ब्राजील 44,95,183 मामलों के साथ तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. उसके बाद रूस और पेरू है.  

Exit mobile version