Site icon Oyspa Blog

भारत और पाकिस्तान आमने-सामने, पूरे देश में हाई अलर्ट, एक्शन में सरकार

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपात बैठक बुलाई है और इसमें लड़ाकू विमानों को तैयार रहने का आदेश दिया गया है। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना की तैनाती कर दी गई है। सीमा से सटे सभी इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में रहने वाले नागरिकों को अपने-अपने घरों में रहने और बाहर नहीं निकलने के आदेश दिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पांच किलोमीटर के दायरे वाले क्षेत्रों में सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन अस्थाई तौर पर बंद करने का आदेश दे दिया गया है। खुफिया एजेंसियों के साथ ही सेना और बीएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

दरअसल, बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायुक्षेत्र में घुसने की नाकाम कोशिश की है। भारत ने पाक लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाक लड़ाकू विमान जम्मू-कश्मीर के नौशेरा इलाके में घुस आया था जिसे ढेर करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी क्षेत्र में स्थित लाम घाटी के भीतर 3 किलोमीटर तक जवाबी फायरिंग की है। इससे पहले पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुक्षेत्र का उल्लंघन करते हुए बम गिराए थे।

Exit mobile version