Site icon Oyspa Blog

Gujarat के मोरबी में Cable Bridge टूटने से 32 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर !

गुजरात सरकार ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

गुजरात (Gujarat) के मोरबी में केबल ब्रिज (Cable Bridge Collapsed) टूटने से 32 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. हादसे में कई लोग नदी में गिर गए. हादसे के समय ब्रिज पर लगभग 500 लोग मौजूद थे, ये सभी छठ का त्योहार मना रहे थे. गुजरात सरकार ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपये का मुआवजे देने का ऐलान किया है. फिलहाल NDRF की तीन टीमें रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच गई हैं.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पुल मरम्मत के लिए लगभग सात महीने से बंद था. वहीं मरम्मत के बाद पुल को पांच दिन पहले ही खोला गया था.  

हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया,

घटना को लेकर पीएम मोदी ने भी गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की है. PMO की तरफ से ट्वीट कर बताया गया,

उधर, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसा पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, 

वहीं हादसे की जगह से केबल ब्रिज की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, इनमें दिख रहा है कि किस तरह ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है. तस्वीरों में नजर आ रहा है कि ब्रिज टूटने के बाद कई लोग बीच नदी में ही फंस गए हैं, जो टूटे हुए ब्रिज को पकड़कर किसी तरह बचने की कोशिश कर रहे हैं.

Exit mobile version