Site icon Oyspa Blog

शंभु बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा किसानों का जत्था, पुलिस ने की रोकने की तैयारी

आज 6 Dec 2024 को किसानों और मजदूरों का जत्था शंभू बार्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे.

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने गुरुवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बयान दिया और उन्होंने कहा कि “मोर्चे को चलते हुए 297 दिन हो गए है और खनौरी सीमा पर चल रहा आमरण अनशन 11वें दिन में दाखिल हो गया है. लगभग 1 बजे 101 किसान-मजदूर का जत्था शंभू बार्डर की ओर से दिल्ली की कूच करवाएं.”

हालांकि, अंबाला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए जिले में पांच या उससे से अधिक व्यक्तियों के किसी भी अवैध जमावड़े पर रोक लगा दी है.

डिप्टी कमिश्नर के जारी आदेश के अनुसार, पैदल, वाहन या अन्य किसी भी माध्यम से जुलूस निकालने पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगाया गया है.

गुरुवार को अंबाला पुलिस ने किसानों के दिल्ली मार्च की योजना के चलते अलर्ट जारी किया है और सीमा पर सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा.

किसानों के जत्थे को रोकने के लिए हरियाणा सीमा पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है.

किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हैं.

Exit mobile version