Site icon Oyspa Blog

ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर, कौन सी सीट-बर्थ खाली अब ऐसे मिलेगी जानकारी

ये होगी प्रक्रिया :

सबसे पहले व्यक्ति को आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in खोलनी होगी। इसके बाद फाइंड ट्रेंस, पीएनआर स्टेटस और चार्ट/वैकेंसी का विकल्प मिलेगा। चार्ट/वैकेंसी पर क्लिक करते ही ट्रेन नंबर, यात्रा की तिथि और बोर्डिंग स्टेशन की जानकारी मांगी जाएगी।

इसको भरने के बाद गेट ट्रेन चार्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर श्रेणी (फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड एसी और स्लीपर) में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। ऐसा करते ही कोच के हिसाब से खाली सीट नंबर मय बर्थ दिखने लगेंगे।

रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सुविधा उपलब्ध कराते हुए रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन कर दिया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट देख सकता है।

वेबसाइट पर कोचों में खाली सीटों के नंबर बकायदा बर्थ (अपर, लोअर और मिडिल) के साथ दिखाई देंगे। ऐसे में करंट बुकिंग करते समय मनचाही बर्थ भी चुनी जा सकती है।

जूदा व्यवस्था के तहत रेल यात्रा करने वालों को चार्ट बनने के बाद करंट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि, अब तक बुकिंग कराते समय उन्हें श्रेणी (फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड एसी और स्लीपर) के अनुसार खाली सीटों की कुल संख्या की ही जानकारी मिलती थी।

रेलवे में यात्रियों को बड़ी सुविधा उपलब्ध करा दी है। अब ट्रेनों में सफर करने वालों को रिजर्वेशन चार्ट ऑनलाइन देखने की सुविधा मिलने लगी है।

कोई भी व्यक्ति सीट की करंट बुकिंग कराने से पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से कोचों में खाली सीटों की संख्या जान सकेगा। यही नहीं, खाली सीट के नंबर के साथ-साथ बर्थ की भी जानकारी मिलेगी।

ऐसे में उपलब्धता के आधार पर मनचाही बर्थ भी चुनी जा सकती है। यह भी बताया जाएगा कि किस स्टेशन से कहां तक के लिए टिकट की बुकिंग होगी। करंट बुकिंग के तहत यात्री वेटिंग सूची के समायोजन के बाद उपलब्ध सीटों व बर्थों का लाभ उठाते हैं।

इसको भरने के बाद गेट ट्रेन चार्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर श्रेणी (फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड एसी और स्लीपर) में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा। ऐसा करते ही कोच के हिसाब से खाली सीट नंबर मय बर्थ दिखने लगेंगे।

Exit mobile version