Site icon Oyspa Blog

ग्वालियर में गोडसे की जयंती मनाने वालों पर फूटा कमलनाथ का गुस्सा कहा – जवाब दो शिवराज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने #हिन्दू #महासभा के द्वारा ग्वालियर में गोडसे की जयंती मनाने को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज की है उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला और जवाब मांगा है। आज कमलनाथ ने ने कहा है कि : –

” शिवराज सरकार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रदेश के ग्वालियर में जयंती मनाना , आयोजन करना , उसकी तस्वीर पर दीये जलाना , बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना।
एक तरफ़ प्रदेश में लॉकडाउन , आयोजनो व कार्यक्रमों पर रोक , दूसरी तरफ़ इस तरह के आयोजन का खुलेआम होना , शिवराज सरकार की सोच , नियत व विफलता को उजागर करता है।
हमारी सरकार में हमने ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की थी और करने वालों को चेताया था कि हमारी सरकार में प्रदेश में बापू के हत्यारे का महिमामंडन क़तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
शिवराज सरकार स्पष्ट करे कि वो बापू की सोच के साथ है या गोडसे की विचारधारा के साथ?
हम माँग करते है कि इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो , लॉकडाउन में इस तरह का आयोजन कैसे हुआ , इसकी भी जाँच हो।
कांग्रेस इस तरह के कृत्यों पर चुप नहीं बैठेगी और इसका हर मंच पर पुरज़ोर विरोध करेगी।”(FB Page)

Kamalnath #Shivraj #Shivrajsinghchouhan #Godse #Gwalior #Madhyapradesh

Exit mobile version