Site icon Oyspa Blog

कोकिला लता ताई के स्वस्थ्य होनें की प्रार्थना कतई ना करें

लाखों करोड़ो लोगों के के मन मंदिर में पुजनें वाली शारदेय पुत्री कंठ कोकिला लता ताई के स्वस्थ्य होनें की प्रार्थना कतई ना करें आपितु उनके दिव्य स्वरूप का ध्यान कर उनके स्वयं के अमरत्व की याचना करना ही हम भक्तों के लिया सार्थक होगा।
याचना की श्रेष्ठ कामना ही पुर्ण अभ्यर्थना है।
लता माई आप हम सब के लिये स्वयं को स्वस्थ कर हम सब पर आशीषाकाश आच्छादित किये रहें।

● आप भी अक्षरशः इसे
(जस का तस)दौहरा सकते हैं।

Exit mobile version