जर्मनी के हनाऊ शहर में बुधवार को गोलीबारी हुई. घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जर्मन मीडिया के मुताबिक, अज्ञात हमलावर ने शहर के शिशा बार में गोलियां चलाईं. ये घटना स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे हुई.
Shooting in German city of Hanau leaves at least eight people dead: German media
— ANI (@ANI) February 19, 2020
पुलिस ने इलाके को घेर लिया और मामले की जांच में जुट गई है. हमलावर फरार है. हनाऊ के पास केसेल्ताद इलाके में भी गोलीबारी की जानकारी है. जर्मन ब्रॉडकास्टर हेसेनशाउ के मुताबिक, पहली गोलीबारी में तीन लोग मारे गए, जबकि दूसरी में पांच लोगों की मौत हो गई. हनाऊ फ्रैंकफर्ट से लगभग 25 किमी की दूरी पर है. यहां की आबादी 1,00,000 से अधिक है.
इससे पहले, 24 जनवरी को जर्मनी के दक्षिण-पश्चिमी शहर रॉट एम सी में भी फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें 6 लोगों की मौत हुई थी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एक बंदूकधारी ने परिवार के 6 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक हमलवार परिवार को अच्छी तरह से जानता था.
पुलिस ने कहा कि बंदूकधारी ने दक्षिण-पश्चिमी शहर रॉट एम सी में एक इमारत में फायरिंग की, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. जर्मनी के अखबार बिल्ड ने बताया कि सभी एक ही परिवार के सदस्य थे.