Site icon Oyspa Blog

कांग्रेस का सफाया हो चुका है : असदुद्दीन ओवैसी Watch Video

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का सफाया हो चुका है और अब उसे ‘कैल्शियम का इंजेक्शन देकर भी नहीं बचाया जा सकता है।  वह 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

ओवैसी ने दावा किया कि कांग्रेस नेतृत्व महाराष्ट्र और हरियाणा के महत्वपूर्ण चुनावों को नजरअंदाज कर रहा है। उन्होंने कहा, ”देश के राजनीतिक नक्शे से कांग्रेस का सफाया हो चुका है। अब उसे ‘कैल्शियम का इंजेक्शन देकर भी जिंदा नहीं किया जा सकता।

https://www.oyspa.com/blog/wp-content/uploads/2019/10/asdf.mp4

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के चुनावी नामांकन हलफनामे पर नोटरी की मुहर में गलत तारीख को लेकर विवाद छिड़ने के एक दिन बाद निर्वाचन अधिकारी के रविवार के स्वीकृति आदेश में भी एक गड़बड़ी मिली है। फड़णवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। 

निर्वाचन अधिकारी शेखर घाडगे ने अपने आदेश में पहले मुख्यमंत्री के हलफनामे पर नोटरी का नाम पहले पुरुषोत्तम मोरेश्वर सोनटाके लिखा जबकि असल नाम विवेक पुरुषोत्तम सोनटाके है। बाद में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिये एक प्रत्युत्तर जारी किया गया जिसमें नाम को लेकर एक अन्य गड़बड़ी हो गई और इस बार नाम का जिक्र करते हुए पुरुषोत्तम नरेंद्र सोनटाके बताया गया और अनुरोध किया गया कि इसे “वीपी सोनटाके पढ़ा” जाए। 

फड़णवीस के हलफनामे में नोटरी की मुहर पर वी पी सोनटाके के नाम का जिक्र है। फड़णवीस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार आशीष देशमुख ने नाम के इस गोलमाल को “जालसाजी” करार दिया और मुख्यमंत्री पर “कुछ छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।”

Exit mobile version