Site icon Oyspa Blog

पड़ोसी पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी मोदी को बधाई दी है

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा-

बीजेपी और उनके साथियों की चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं. साउथ एशिया में शांति, उन्‍नति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने की उम्‍मीद है.

इससे पहले जापान, रूस, चीन, इजरायल, वियतनाम, नेपाल, श्रीलंका के राष्‍ट्र प्रमुखों ने भी पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव जीत दर्ज करने की बधाई दी है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा था-

मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं. हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे. बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त.

नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली ने बीजेपी की जीत पर कहा है-

पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव की प्रचंड जीत पर बधाई देता हूं. आगे सफलता की कामना करता हूं. भारत के साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.

नेपाल के पीएम ने फोन करके भी पीएम मोदी को बधाई दी है.

Exit mobile version