Site icon Oyspa Blog

नेपाल में तेज भूकंप के झटके का असर बिहार के कई जिलों में दिखा, लोग डर के मारे घर से बाहर निकले

नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को सुबह 5:19 बजे भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। भूकंप का असर बिहार के कई इलाकों में दिखा। पटना में भी लोग धरती कांपने से डर गए। कई लोग डर के मारे घर से बाहर निकल आए।

भूकंप के झटके दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए। बिहार में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.9 थी। भूकंप का केंद्र काठमांडू घाटी था वहां तीव्रता 6.0 थी।

इस भूकंप ने पटना के लोगों को पांच साल पहले आए भूकंप की याद ताजा करा दी। 2015 में आए भूकंप का केंद्र नेपाल के पोखरा में था। नेपाल में 7.9 तीव्रता वाले भूकंप से करीब 9000 लोगों की जान चली गयी थी। बिहार में भी लोग हताहत हुए थे। पटना में कई घरों में दरार पड़ गए थे।

Exit mobile version