Corona Vaccine Dry Run

News

Dry Run में साइकिल से Coronavirus Vaccine बॉक्स पहुंचाने वाली घटना पर Akhilesh Yadav ने खड़े किए सवाल

By Oyspa.com

January 06, 2021

वाराणसी में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान एक स्वास्थ्यकर्मी की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो वैक्सीन के डिब्बे लेकर साइकिल से अस्पताल पहुंचा था.

नई दिल्ली: Coronavirus Vaccine Dry Run : उत्तर प्रदेश में चल रहे कोरोनावायरस के वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान वाराणसी से आई एक फोटो ने योगी सरकार की फजीहत कर रखी है. वाराणसी में ड्राई रन के दौरान एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वैक्सीन का डिब्बा साइकिल लेकर अस्पताल पहुंचा था, जिसकी तस्वीर सामने आने के बाद इसपर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ताजा हमला यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की ओर से आया है. उन्होंने इस घटना को जानलेवा लापरवाही बताते हुए प्रशासन को चेतने की सलाह दी है.

अखिलेश ने घटना पर छपी एक मीडिया रिपोर्ट पर ट्वीट किया, ‘कोरोना के टीका लगाने के ‘नक़ली अभ्यास’ में भाजपा सरकार के सरकारी इंतजाम की असली सच्चाई खुल गयी है. जिस वैक्सीन को लगने से पहले ख़राब होने से बचाने के लिए ठंडे बक्से में जल्दी से जल्दी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना सबसे बड़ी ज़रूरत है उसके लिए सरकार ऐसी जानलेवा लापरवाही न करे.’