Site icon Oyspa Blog

अयोध्या में दिव्य दिवाली: तीन लाख दीयों से रोशन होगी राम की पौड़ी

रामनगरी अयोध्या में इस बार की दिवाली ऐतिहासिक होने जा रही है. भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या को 3 लाख दीयों से सजाया जा रहा है. आज शाम जब ये दिए रोशन होंगे तो नजारा देखने ही लायक होगा. इस भव्य आयोजन की साक्षी दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला  किम जुंग-सुक भी रहेंगी, वह सोमवार को ही लखनऊ पहुंच गईं थीं.

Exit mobile version