Site icon Oyspa Blog

महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंकाई खिलाड़‍ियों को दिया ‘ज्ञान’

Ind vs SL 3rd T20: मैच के बाद जब टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी प्रजेंटेशन और जीत के जश्‍न में जुटे, तो महेंद्र सिंह धोनी श्रीलंकाई खिलाड़‍ियों को टिप्‍स देते नजर आए।

अपने बेहतरीन हरनफनमौला खेल के दम पर भारत ने रविवार (24 दिसंबर) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और अपने गेंदबाजों के दम पर उसे निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर ही सीमित कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए हालांकि मेजबान टीम को आखिरी ओवर की दूसरी गेंद तक का इंतजार करना पड़ा। भारत ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए श्रीलंका के जीत के साथ दौरे का अंत करने के सपने को तोड़ दिया। मैच के बाद जब टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी प्रजेंटेशन और जीत के जश्‍न में जुटे, तो महेंद्र सिंह धोनी श्रीलंकाई खिलाड़‍ियों को टिप्‍स देते नजर आए। धोनी ने क्‍या कहा, यह साफ नहीं हुआ मगर कमेंटेटर्स ने कहा कि वह ‘अकिला धनंजय जैसे युवा श्रीलंकाई खिलाड़‍ियों से कह रहे हैं कि परेशान मत हो। अभी युवा हो, आगे बहुत लंबा कॅरियर है। स्किल्‍स पर ध्‍यान दो और अपना खेल बेहतर करो।’

Exit mobile version