Site icon Oyspa Blog

कांवड़ियों के पैर दबाते दिखे मुस्लिम विधायक, जय श्रीराम के नारे भी लगाए

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार दिल्ली में शिव भक्त कांवड़ियों के लिए बनाए गए कांवड़ कैंप का जायजा लिया. इस दौरान सीएम के साथ कांवड़ शिविर पहुंचे सीलमपुर के विधायक हाजी इशराक खान ने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की.

भाजपा ने निकाली कांग्रेस के वचन पत्र की अर्थी

विधायक हाजी इशराक खान ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जीटी रोड पर दिलशाद गार्डन स्थित कांवड़ शिविर में  शिव भक्त कांवड़ियों के हाथ-पैर दबाए. इसके अलावा विधायक ने कांवड़ियों के साथ अपने दोनों हाथ उठाकर बम-बम भोले और जय श्रीराम के जयकारे भी लगाए.

मध्य प्रदेश: कमलनाथ सरकार का बड़ा एक्शन, जिला बदर होंगे मिलावटखोर

दिल्ली में एक मुस्लिम विधायक को इस तरह से सेवा करते हुए देख शिव भक्त कांवड़िए उत्साहित दिखे. शिव भक्तों ने विधायक के साथ अपने फोन से जमकर सेल्फी भी ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायक इशराक खान ने कांवड़ियों के साथ भोजन किया. इसके बाद कांवड़ियों ने विधायक को आशीर्वाद भी दिया.

पढ़िए, मध्यप्रदेश में बीजेपी को गच्चा देने वाले विधायक नारायण त्रिपाठी की Inside Story

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांवड़ शिविर में कांवड़ियों को भोजन करवाया और भगवान शिव की आरती भी की. इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों को पानी भी पिलाया. इस दौरान विधायक इशराक खान ने कहा कि शिव भक्त कांवड़िए  हरिद्वार से गंगा जल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाते हैं, ताकि भगवान उनकी मनोकामना पूरी कर सकें.

कौन हैं बेल्लारी के रेड्डी बंधु जिन्होंने भाजपा का कर्नाटक कैंपेन फंड किया है?

उन्होंने कहा कि शिव भक्तों की सेवा करना एक मुस्लिम के लिए सच्ची श्रद्धा है. भारत की पहचान एकता है, यहां हर धर्म और जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं. हिंदू हो या मुस्लिम सभी के पूर्वज एक ही हैं. कोई धर्म किसी से बैर रखना नहीं सिखाता है, आप चाहे किसी भी धर्म से संबंध रखते हो लेकिन हर धर्म की इज्जत करनी चाहिए.

Man Vs Wild में एडवेंचर करते नजर आएंगे PM मोदी, सामने आया टीजर, देखें वीडियो

बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली हार बाद से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  लगातार दिल्ली में सक्रिय हैं. केजरीवाल अपने सियासी किले को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली में एक के बाद एक लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं. कांवड़ शिविरों का जायजा लेने से पहले उन्होंने सभी धर्मों के लिए मुफ्त धार्मिक यात्रा की शुरुआत की है. दिल्ली में यह यात्रा शुरू भी हो चुकी है.

उन्नाव रेप पीड़िता की चाची-मौसी की मौत के मामले में BJP विधायक पर हत्या की FIR

Exit mobile version