Site icon Oyspa Blog

गंभीर बोले- BJP के सत्ता में आते ही दिल्ली को मिलेगी बेहतर सरकार

दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही नेता दिल्ली को लेकर बड़े-बड़े वादे करने शुरू कर दिए हैं. पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि हम दिल्ली को एक बेहतर जगह बनाने की कोशिश करेंगे, जहां लोगों को बेहतर वायु गुणवत्ता और पानी मिले.

गंभीर ने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा भी तैयार करेंगे, बीजेपी के सत्ता में आते ही दिल्ली को एक बेहतर सरकार मिलेगी.

वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि पूरी लड़ाई विकासयुक्त राष्ट्रवाद है और अराजकता के बीच है. उन्होंने कहा कि नतीजे मंगलवार को आएंगे, मंगल से अपना अच्छा नाता है, बीजेपी मंगल के लिए जानी जाती है.

मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘व्यापारी ढाई गुना बिजली के बिल से परेशान हैं. दिल्ली का सांस फूल रहा है. इन सबका दिन तय हो गया है. बीजेपी दिल्ली की सभी समस्याओं को सुलझाएगी.’

सीएम बोले- 67 का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं दिल्ली के लोग

वहीं, चुनाव तीरीखों के ऐलान होने बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के मुखिया और राजधानी के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मैंने सबके लिए काम किया है, मैंने सभी के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया है.

सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी को पुलिस, निगम और डीडीए संभालने की जिम्मेदारी दी है, वहीं, AAP के पास जल बोर्ड, PWD और अन्य विभाग की जिम्मेदारी है. अब लोग देखेंगे कि AAP और बीजेपी में किसने अच्छा काम किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग दिल्ली को MCD नहीं बनाना चाहते हैं.

सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोग मन बना चुके हैं. दिल्ली के लोग इस बार 70 में से 67 का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. दिल्ली चुनाव के लिए जनता और पार्टी तैयार है, उत्सुक है.

Exit mobile version