Site icon Oyspa Blog

Deepika-Ranveer’s wedding:

रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण 20 नवंबर को इटली में सात फेरे लेंगे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि – रणवीर और दीपिका की शादी से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस ड्रीम वेड‍िंग में सिर्फ 30 मेहमान बुलाए जाएंगे.

दीप‍िका इस शादी को बेहद खास और प्राइवेट बनाना चाहती हैं. डीएनए की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक इस वजह से उन्होंने शादी में आए मेहमानों से अपने साथ मोबाइल, कैमरे नहीं लाने की र‍िक्वेस्ट की है. सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा की शादी से सबक लेते हुए दीप‍िका ने ये फैसला ल‍िया है. वो नहीं चाहती शादी में आए परिवार के सदस्य उनकी तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर शेयर करें. शादी की तस्वीरें बाहर लीक नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे.

दीप‍िका-रणवीर अपनी शादी की न्यूज और फोटों फैंस और मीड‍िया से खुद शेयर करना चाहते हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक दोनों ने शादी के लिए इटली में ‘लेक कोमो’ का वेन्यू फाइनल किया है.

दीप‍िका के करीबी ने बताया, “दीप‍िका को इटली बहुत पसंद है, इस वजह से एक्ट्रेस ने यहां डेस्ट‍िनेशन वेड‍िंग प्लान की है.” दीप‍िका-रणवीर की शादी की डेट फाइनल होते ही दोनों स्टार्स को बधाइयां भी मिलने लगी हैं. ल‍िस्ट में सबसे पहला नाम कबीर बेदी का है.

कहा जा रहा है कि भारतीय मेहमानों की शादी के बाद मुंबई में जश्न मनाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इटली में शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड र‍िसेप्शन रखा जाएगा.

वैसे दीपिका और रणवीर ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. लेकिन दोनों की ट्यूनिंग हमेशा स्पेशल रिलेशनशिप की गवाह रही है. खबरों की मानें तो ये कपल 2013 से एक-दूसरे को डेट कर रहा है. “दीपवीर” के नाम से फैंस के बीच मशहूर कपल ने साथ में कई फिल्में की हैं. जिनमें गोलियों की रासलीला: रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल हैं.

दीप‍िका-रणवीर की ड्रीम वेड‍िंग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बारे में स्टार्स की तरफ से कोई बयान नहीं अाया है. लेकिन इंडिया टुडे को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रणवीर ने शादी के बारे में कहा था, “इन सब के बारे में मैं सोचता हूं. मैं जिंदगी और काम के बीच संतुलन रखने की कोशिश करता हूं. काम के साथ ये सब भी मेरे दिमाग में है.”

 

Exit mobile version