Site icon Oyspa Blog

पुष्पक रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई

महाराष्ट्र के जलगांव ज़िले में ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

भुसावल रेलवे डिवीज़न के पीआरओ ने इसकी पुष्टि की है.

पीआरओ के अनुसार, लखनऊ से मुंबई जाने वाली यह ट्रेन महाराष्ट्र के जलगांव ज़िले में रेलवे ट्रैक पर खड़ी थी. यात्रियों को एक बोगी में आग लगने की आशंका थी, जिसकी वजह से वे ट्रैक के दूसरी तरफ़ कूद गए.

उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस उस ट्रैक से गुजरी, जिससे कुछ लोग चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की ख़बर है.

बताया जाता है कि कर्नाटक एक्सप्रेस मनमाड़ से भुसावल जा रही थी.

जलगांव के ज़िला मजिस्ट्रेट ने बीबीसी मराठी को बताया कि इस घटना में 12 लोग घायल हुए हैं और पचोरा रूरल हॉस्पीटल में उनका इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया है.

एक्स पर उन्होंने लिखा, “मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. ज़िला मजिस्ट्रेट भी जल्द पहुंचने वाले हैं. पूरा जिला प्रशासन रेलवे के साथ तालमेल में है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.”

सीएम ने बताया, “आठ एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है. आस-पास के निजी अस्पतालों को भी घायलों के इलाज के लिए अलर्ट पर रखा गया है. हम पूरी घटना पर नज़र रखे हुए हैं और सभी ज़रूरी मदद तुरंत पहुंचाई जा रही है.”

रेलवे प्रशासन ने क्या बताया?

सेंट्रल रेलवे पीआर स्वपनिल नीला ने कहा, “पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जा रही थी. माहेजी और पारधाडे रेलवे स्टेशन के बीच चेन पुलिंग हुई. उसी समय एक कोच से यात्री पटरी पर उतर गए थे.”

उनके अनुसार, “इसी बीच कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरी ओर से आ रही थी और इसकी चपेट में यात्री आ गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

Exit mobile version