Site icon Oyspa Blog

दुनिया भर में कोरोना ने पसारे पैर, चीन में 106 मौतें, जानें कहां कितने संक्रमित

दुनिया भर के कई देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है. चीन से शुरू होने वाला कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में अब फैल चुका है. चीन में अबतक जहां 106 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं भारत में भी कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत में राजस्थान के जयपुर, बिहार के पटना, तेलंगाना के हैदराबाद, महराष्ट्र के मुंबई और चंडीगढ़ में कोरोना के संदिग्ध मिले हैं. साथ ही कनाडा और अमेरिका में भी कोरोना वायरस के संदिग्धों की पुष्टि हुई है.

कोरोना वायरस का कहर चीन से शुरू हुआ था. चीन में अब कोरोना से अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना वायरस से प्रभावित 1300 नए केस सामने आए हैं. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक 461 लोगों की हालत गंभीर है. जबकि कुल 4000 कन्फर्म केस अबतक सामने आ चुके हैं. चीन में युद्ध स्तर पर इससे बचाव के लिए उपाय किए जा रहे हैं. कई प्रमुख शहरों में लोगों को बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है.

भारत के कई शहरों में कोरोना के संदिग्ध भर्ती

इधर, भारत में भी कोरोना वायरस के कई संदिग्ध मरीज सामने आए हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डीएस मीणा ने इसकी पुष्टि की है. इसके अलावा बिहार के पटना में एक लड़की को भर्ती कराया गया है.

महाराष्ट्र में मुंबई में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध शख्स को भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों चीन से भारत लौटे हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज को पीजीआई में भर्ती कराया गया है. वहीं हैदराबाद में 3 संदिग्धों के सैंपल लिए गए. इनमें एक की रिपोर्ट नेगेटिव मिली, जबकि दो की रिपोर्ट अभी आएगी.  

कनाडा में पहला और अमेरिका में कोरोना के 5 केस

वहीं, कनाडा में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया है. जबकि अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी ने देश में पांच मरीजों में इस वायरस के पाए जाने की पुष्टि की है. बता दें कि अमेरिका में बीते बुधवार को सिएटल में पहला मामला सामने आया था. संक्रमित व्यक्ति चीन के वुहान से अमेरिका आया था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमेरिका की एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 26 राज्यों के करीब 100 लोगों की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि जो पांच केस सामने आए हैं, उनमें सभी चीन के वुहान से अमेरिका आए हैं.

दुनिया के कौन-कौन देश प्रभावित?

इसके अलावा श्रीलंका में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. श्रीलंका में पहले केस की पुष्टि हुई है. हांगकांग में कोरोना वायरस का 17 कन्फर्म केस सामने आया है, जबकि थाइलैंड में 7 संदिग्ध पाए गए हैं. मकाऊ में 5, ताइवान में 4 कोरोना वायरस से प्रभावित लोग पाए गए हैं. आस्ट्रेलिया और सिंगापुर में चार-चार, कोरिया रिपब्लिक, जापान, फ्रांस और मलेशिया में तीन-तीन केस सामने आए हैं. साथ ही वियतनाम में दो और नेपाल में अबतक कोरोना वायरस का 1 केस सामने आया है.

Exit mobile version