Site icon Oyspa Blog

Damoh : पटाखा गोदाम में विस्फोट से मालिक समेत 3 की मौत, मजदूर के उड़े चीथड़े, कमर के नीचे का हिस्सा गायब

दमोह में एक पटाखा गोदाम में विस्फोट होने की वजह से फैक्ट्री मालिक और दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद करीब 15 लोग गोदाम के मलबे में दब गए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश जारी है।

दमोह के एक पटाखा गोदाम में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। दमोह के बड़ा पुल गोदाम में अचानक विस्फोट होने की वजह से फैक्ट्री मालिक और दो मजदूरों की की मौत हो गई, वहीं गोदाम के मलबे में कई लोग दब गए। करीब छह मजदूर गंभीर घायल हैं। एक मजदूर का शरीर टुकड़ों में बिखर गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त करीब 13 मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। 

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अफरा-तफरी के माहौल में दमोह एसपी सुनील कुमार तिवारी के साथ ही अन्य अधिकारी, पुलिस बल प्रशासन, नगर पालिका का अमला पहुंच गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं। पटाखा फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में बारूद होने की आशंका है, जिससे फिर धमाके हो सकते हैं। मलबे से घायलों को निकाला गया है। फैक्ट्री संचालक का नाम अभय उर्फ छुट्टन गुप्ता बताया जा रहा है। 

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश हुए
कलेक्टर-एसपी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। दस घायल मिले हैं, जिनका उपचार जारी है। फैक्ट्री वैध थी या अवैध, इसकी जांच की जा रही है। दस्तावेजों की विस्तृत जांच के बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी।

Exit mobile version