Site icon Oyspa Blog

सीआरपीएफ 80वीं वर्षगांठ : अजीत डोभाल बोले- देश कभी नहीं भुलेगा 40 जवानों की शहादत

हरियाणा में गुरुग्राम के कादरपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने परेड का निरीक्षण किया।

इस दौरान अजीत डोभाल ने सीआरपीएफ के जवानों को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवाला में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जवानों का यह बलिदान देश भूला नहीं है, और कभी भूलेगा भी नहीं।

डोभाल ने सीआरपीएफ के योगदान को बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जब भी हमारी बैठकें होती हैं, चर्चा होती है, कि किस बल को भेजा जाना चाहिए, कितनी बटालियनों को भेजें, तब हम कहते हैं कि सीआरपीएफ को भेजा जाए, यह एक विश्वसनीय बल है, हम उन पर पूरी तरह भरोसा कर सकते हैं। इस तरह की विश्वसनीयता हासिल करने में सालों लग जाते हैं। 

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे

Exit mobile version